हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट के आने के बाद से जो गिरावट अडानी के शेयरों में गिरावट जारी है. अडानी इस झटके से उभर नहीं पा रहे है. दुनिया के अमीरों की लिस्ट में भी अडानी खिसकते जा रहे है. कई लोग सोशल मीडिया पर ये कह रहे थे की हो सकता है की मोदी सरकार के बजट पेश किये जाने से अडानी को थोड़ी बोहत रहत मिल सकती है. लेकिन बजट पेश होने के बाद भी अडानी के ज़ख्म हरे की हरे ही हैं.
अडानी की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बजट के पेश होने और मार्किट के बंद होने तक अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत 2.179 रूपए होगई है. इसके पहले यानी की कल इसकी कीमत 2973 रूपए थी. यानी की एक दिन में इसमें 794 रूपए की गिरावट दर्ज की गई है.
#AdaniGroup #GautamAdani #HindenburgReport #Budget2023 #NirmalaSitharaman #HWNews #PMModi #BJP #FinanceMinister #BudgetSession #UnionBudget2023 #UnionBudget #ModiGovt